देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। आईएमए हॉल पुराना सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय सीपीएचसी (व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल) प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षक डॉ. विकाश कुमार और डॉ. गुड़ाकेश द्वारा सीपीएचसी के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रश्नोत्तर सत्र कराया। प्रशिक्षण में औषधि सूची प्रबंधन, निदान सेवाओं, डायग्नोस्टिक्स एचडब्ल्यूसी, स्वास्थ्य संवर्धन, फिट इंडिया मूवमेंट और नेतृत्व कौशल विषयों पर चर्चा की गई। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को जिला एनसीडी कोषांग, देवघर द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रवि चंद्रा मुर्मू, डीपीए, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी अपर्णा कुजूर, रेज़ी नैंसी लाकड़ा, कनक लता, लोपा मुद्रा ...