रुद्रप्रयाग, नवम्बर 16 -- सिलगढ़ मेले को भव्य बनाने के लिए रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिलगढ़ मेला समिति के सदस्यों ने तीन जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि मेले में जहां स्थानीय कालाकारों को मंच दिया जाएगा वहीं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में उप समितियों के गठन कर अगली बैठक जल्दी की जाएगी। तैला में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव की बैठक मेलाध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई है। मेले में स्थानीय स्कूली बच्चों, महिला मंगल दल एवं स्थानीय कालाकारों को मंच प्रदान करने पर सहमति बनी है। साथ ही लोक गायकों को मेले में बुलाया जाएगा।...