गौरीगंज, अगस्त 13 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता ओंकार एजुकेशनल वेलफेयर संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें लगभग 20 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी भी शामिल रहे। समापन सत्र की शुरुआत संस्थान के संरक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं वृक्षारोपण कर की गई। मुख्य अतिथि द्वारा ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विजय शंकर तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में संस्थान के कर्मचारी राजकिशोर यादव, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सत्यम, कपीश कुमार, मुकेश, रोहिताश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...