सिमडेगा, मार्च 5 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़कीबिउरा गांव में तीन दिवसीय श्रीराम कथा शुरु हो गया। श्रीराम कथा की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। मौके पर अयोध्या से आयी कथावाचिका यशोदा दीदी, चन्द्रिका दीदी एवं निर्मला दीदी ने प्रभु श्रीराम की कथा सुनाई गई। कथावाचिकाओं के द्वारा भगवान श्रीराम की महिमा का व्याख्यान किया और पूरी कथा कही गई। इस दौरान उन्होंने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जो भगवान की कथा को श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं, तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। कथा के दौरान कथा प्रसंग के अनुसार झांकियां भी प्रस्तुत किया गया। कथा का समापन बुधवार को भंडारे के साथ होगा। कथा को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष वृचन्द्र साय,लक्ष्मी दास,तरूण खेरवार,घनश्याम दास ,पूर्णचन्द्र साय,मालती देवी,आरती खलखो,कंसामनी देवी,प्रे...