साहिबगंज, अगस्त 18 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो धोबीटोला एवं केंवट टोला विषहरी पूजा समिति की ओर से तीन दिवसीय विषहरी गायन रविवार की रात को प्रारंभ हुआ। समिति के अध्यक्ष मंटू केंवट एवं पूर्व अध्यक्ष लखी रजक ने बताया कि विषहरी पूजा के अवसर पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय विषहरी गायन नाट्य समिति द्वारा बेहुला-लखंदर विषहरी गायन का शुभारंभ किया गया। सुकसेना के विषहरी गायन नाट्य मंच द्वारा बेहुला-लखंदर पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। वहीं बोरियो छोटा पुल के समीप बोरियो संथाली की मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी द्वारा बंगाल के बहरमपुर के विषहरी गायन कालाकारों द्वारा विषहरी गायन का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। मौके पर शुशील दास, मनोज दास, कपिल रजक, लालू रजक, दीपक रजक, सुनील रजक आदि उपस्थित थे।

हिंद...