काशीपुर, दिसम्बर 31 -- जसपुर। विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ की तीन दिवसीय विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी कल यानि दो जनवरी से होगी। इसमें नगर पालिका जसपुर, नगर पंचायत महुआडाबरा के अलावा चार न्याय पंचायत पूरनपुर, मेघावाला, भरतपुर, अहमदनगर शामिल होंगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी अमित सैनी ने बताया कि जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में दो जनवरी अंडर- 14 बालक- बालिका, तीन जनवरी को अंडर-19 बालक,चार जनवरी को अंडर 19 बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी। बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, मुर्गा झपट के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वॉलीबॉल व पिट्ठू में सीधी स्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बैंक खातों में सीधे 500,400 व 300 रूपये की धनराशि...