वाराणसी, दिसम्बर 1 -- कछवांरोड (वाराणसी)। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित एसएनएस नेशनल स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्कूल के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह गौतम और प्रबंधक एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र-छात्राओं द्वारा वालीबॉल, डॉज बॉल, जलेबी रेस समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रवीण सिंह गौतम ने कहां की समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। प्रधानाचार्य सुधांशु सिंह गौतम, निदेशक डॉ. सिद्धार्थ सिंह गौतम, वीणा सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, रहमान, सीमा सिंह, मीरा सिंह, जीवेश सिंह, प्रतिमा सिंह मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...