सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। जगत जननी माता जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी में जानकी नवमी के पावन अवसर पर चार से छह मई तक तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन होगा। यह आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वाधान में जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति, सीतामढ़ी के द्वारा किया जा रहा है। गोयनका कॉलेज के मैदान में शाम छह बजे से रात के 10.30 बजे तक आयोजन होगा। मंत्री मोतीलाल प्रसाद के अथक प्रयासों से वर्षों बाद सीतामढ़ी में इतनी भव्य रामलीला का मंचन संभव हो पाया है। डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि रामलीला का मंचन अयोध्या की प्रतिष्ठित अवध आदर्श रामलीला मंडली द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय रामलीला में मिथिला के ऐतिहासिक प्रसंगों सहित सीता जन्म, राम विवाह, वनवास, सीता हरण, लंका दहन, रावण वध और राम के राज्याभिषेक तक की घटनाओं का भावपूर्ण मं...