अल्मोड़ा, अगस्त 30 -- आटी सिद्धेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय राधाष्टमी कार्यक्रम झांकी के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। शनिवार शाम को भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया। रविवार सुबह शुभमुहूर्त पारम्परिक तरीके से राधा रानी विशाल मंच में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बसंत पांडे, विनोद पांडे, गिरीश जोशी, हेम जोशी, दीप पांडे, जगदीश पांडे, भुवन पांडे, उमेश पांडे, तारा गोस्वामी, कमल गोस्वामी, दीपक पांडे, किशोर जोशी, तिलोचन पांडे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...