आगरा, अगस्त 2 -- कस्बा के रेलवे रोड स्थित मंदिर हनुमानगढ़ी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ है। शिविर के प्रथम दिन पतंजलि योग समिति हरिद्वार से आए विपिन आर्य ने योग शिविर के प्रथम दिन एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से बीमारियों को ठीक करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस दौरान विपिन आर्य का शिशु पाल राठौर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक सत्यवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कल्पना सिंह, रेखा चौहान, राधा अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, अंजू गुप्ता, स्वेता अग्रवाल, साधना गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...