कोडरमा, अप्रैल 27 -- झुमरी तिलैया। हरिद्वार से चलकर परम पूज्य स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य स्वामी विश्व देव जी महाराज, स्वामी कौशल देव जी महाराज रविवार को झुमरी तिलैया पहुंचेगी। इस दौरान सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर ग्रैंड सूर्या होटल के परिसर में 27 से 29 अप्रैल तक नि:शुल्क लगेगी। यह जानकारी योगाचार्य प्रदीप कुमार सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में शुगर, बीपी, माथा दर्द, गैस, किडनी प्रॉब्लम, हार्ट प्रॉब्लम आदि किसी तरह के शरीर से कष्ट है, तो वे पहुंचकर इसका लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...