प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज। भरद्वाज पार्क स्थित ज्योति ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड रिहैबिलिटेशन साइंसेंस में गुरुवार को तीन दिवसीय योग कार्यशाला शुरू हुई। इस मौके पर योग गुरु उप्रेती जीत ने प्रतिभागियों को ध्यान और योगाभ्यास कराया। उन्होंने साधकों को पहले सूर्य नमस्कार कराया। योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए का योग शारीरिक, मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। संस्थान के प्रमुख वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भाष्कर बनर्जी ने कहा कि योग शिविर 10 मई तक चलेगा। योग शिविर में रक्त की जांच नि:शुल्क की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...