जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- समूह लोक नृत्य में पांच और समूह लोक गायन में 25 प्रतिभागी होंगे शामिल युवा उत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को विज्ञान मेला का होगा आयोजन अरवल, निज संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के द्वारा अरवल इनडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव तीन दिनों तक चलेगा जिसका समापन 8 दिसंबर को होगा। युवा उत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले में प्रचार प्रसार कर युवाओं को अधिक से अधिक शामिल होने के लिए अपील की गयी है। जिला खेल पदाधिकारी डॉ सुनैना कुमारी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला युवा उत्सव का समापन 8 दिसंबर को विज्ञान मेला के साथ मेहंदिया के इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 5 दिसंबर...