भागलपुर, अप्रैल 6 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चैती वैष्णवी दुर्गा स्थान मोहनपुर नरगा में महाअष्टमी पर महाआरती का पंडित अजीत झा द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष पूरण साह, सचिव जवाहरलाल मंडल, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी द्वारा रंगमंच पंडाल पर दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे। तदुपरांत रात्रि में प्रवचन पंडाल में बाबा हरिदास जी महाराज का प्रवचन संपन्न हुआ। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...