देहरादून, मई 5 -- काम की खबर देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इंटरवेशनल रेडियोलॉजी एवं कैथलैब की ओर से परीधीय धमनी रोग एवं वेरीकोज वेंस के लिए तीन दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर मंगलवार से आयोजित किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूडी ने बताया कि विभाग के बेसमेंट में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें मुफ्त ओपीडी की जाएगी। शिविर में पैरों में दर्द या भारीपन, चलने में कठिनाई, पैरों की त्वचा का रंग बदलना, चलने में कठिनाई, उभरी हुई नीली नसें, पैरों में सूजन या जलन आदि के संबंध में परामर्श दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...