कोडरमा, जून 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के श्रीलक्ष्मी भूषणालय में 21 जून से तीन दिवसीय भव्य ज्योतिष शिविर आयोजित किया गया। इसका उदघाटन पंडित डॉ. रामनारायण मिश्रा, राजेंद्र वर्मा व रीना वर्मा ने किया। राजेंद्र वर्मा ने बताया कि यहां 21 जून से 23 जून तक तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. रामनारायण मिश्र गुरुजी आमजन की विभिन्न समस्याओं का समाधान करेंगे। यह शिविर श्री लक्ष्मी भूषणालय, झंडा चौक के पास स्थित नारायण भवन, दुर्गा माता मंदिर के निकट आयोजित किया गया है। डॉ. रामनारायण मिश्र, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है और स्वर्ण पदक भी प्राप्त है, भारत के ख्यातिप्राप्त पंचांग श्री रामानुज पंचांग के प्रधान संपादक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...