दुमका, मई 2 -- रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र की अमडा पहाड़ी पंचायत के विभिन्न गांव अमडापहाड़ी, जियापानी सहित तीन दिवसीय भगवान भास्कर की पूजा शुरू की गई। सूर्याहू पूजा अमडापहाड़ी के भोला मंडल के घर आंगन में किया गया। जिसमें मुख्य परवेता नंदलाल मंडल व सुशीला देवी के द्वारा ब्राह्मणों ने तालाब में कलश में जल भर कर भोला मंडल के घर आंगन में धूप ,अगरबत्ती , फल, फूल व अक्षत से विधिवत भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। यह पूजा तीन दिवसीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...