हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। मिनी स्टेडियम में मंगलवार को हुई आयोजक मंडल की बैठक में छह जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 5वें उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन कप की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। इसमें प्रदेश भर के 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजक मंडल के तन्मय रावत, पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने बताया कि टूर्नामेंट में नैनीताल, यूएसनगर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी समेत विभिन्न जिलों के अंडर 11 से 40 से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता अंडर-11,13,15,17,19 ओपन और 40 से अधिक आयु वर्गों में खेली जाएगी। रावत ने बताया कि 2022 से खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजत की जा रही है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भू...