गिरडीह, अगस्त 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को देवरी के सिदो- कान्हू युवा क्लब खोटो के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद सदस्य विमल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामनारायण दास, रघु मरांडी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता कटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच राइजिंग स्टार धमना व संथाल टीम दुलाभिठा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें धमना की टीम ने दुलाभिठा की टीम को पराजित कर दिया। अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, सचिव दिनेश बेसरा, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, उपसचिव हीरालाल बेसरा, कोषाध्यक्ष सबस्टिन सोरेन, संचालक रिंटू मुर्मू, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, मुनेल किस्कु, राजू बेसरा, नुनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन आदि ल...