साहिबगंज, दिसम्बर 24 -- तालझारी। गौंता फुटबॉल क्लब तालझारी की ओर से नया साल के उपलक्ष में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सीएनआई चर्च मैदान में आयोजन किया गया है। खेल का उद्घाटन 27 दिसम्बर को होना है। 29 दिसम्बर को फुटबॉल का फाइनल मेच खेला जाएगा। फुटबॉल क्लब की ओर से विजेता को एक लाख तीस हजार रुपए नगद उपविजेता को एक लाख और सेमीफाइनल में जीतने वाले टीम को 20-20 हजार रुपया पुरस्कार दिया जाएगा। इस खेल को सफल बनाने के लिए तालझारी फुटबॉल खिलाड़ी को ट्रेनिंग देने के लिए विदेश जिम्बाब्वे के पांच सदस्य टीम तालझारी पहुंचकर बेहतर प्रशिक्षण दे रही है। और स्थानीय खिलाड़ी को फुटबॉल से संबंधित बाॅल पकड़ने की नई-नई तरकीब सीखने में जुटी है। टीम के कप्तान एलान लिंक्स ने बताया कि विदेश से इंडिया गुजरात के पारुल यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ...