मधुबनी, जनवरी 22 -- जयनगर। टाउन क्लब जयनगर के द्वारा स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में 24 जनवरी से तीन दिवसीय इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टाउन क्लब के अध्यक्ष नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने यह जानकारी दी। बताया कि प्रदेश के पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद व दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। 24 जनवरी को आसनसोल पश्चिम बंगाल व पटना एवं 25 को सिवान व सिरहा नेपाल की टीम के बीच मुकाबला होगा। दोनों दिनों के मैच की विजेता टीम 26 जनवरी को फाइनल मैच खेलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...