जौनपुर, नवम्बर 26 -- गौराबादशाहपुर। बमैला मोहल्ले में फातमा जहरा की शहादत की याद में चल रहे तीन दिवसीय फातिमी मजलिस का समापन सोमवार की रात हुआ। मजलिस को शिया धर्म गुरुओं ने खेताब किया। आखिरी दिन ताबूत के साथ अजादारों ने कैंडल मार्च निकालकर नौहा और मातम भी किया। पहले दिन की मजलिस को मौलाना सैयद दिलशाद हुसैन आब्दी, दूसरे दिन की मजलिस को मौलाना सैयद अली अब्बास हायरी और अंतिम दिन की मजलिस को मौलाना सैयद अम्मार जैदी इलाहाबादी ने संबोधित किया। शिया धर्म गुरुओं ने पैगंबर मुहम्मद साहब की बेटी फातमा के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...