सहरसा, मई 19 -- सत्तर कटैया। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई बिजलपुर के प्रांगण में सोमवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी ने बताया कि पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 19 मई से 21 मई तक केन्द्र संख्या 1 से 92 तक एवं 23 मई से 26 मई तक केन्द्र संख्या 93 से 185 तक के सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। एल एस सुप्रिया ने बताया कि इस संबंध में सभी सेविकाओं को समयानुसार प्रशिक्षण में भाग लेने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...