सोनभद्र, अगस्त 31 -- दुद्धी। मेजर ध्यानचंद जयंती पर ग्राम स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। यह प्रतियोगिता दुद्धी ब्लाक के डुमरडीहा के मनरेगा योजना से बने नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता में कनकोडवा, बोदरहवा प्राथमिक विद्यालय, डुमरडीहा कंपोजिट विद्यालय के युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुशवाहा तथा विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक एवं समिति के सदस्यों ने किया। अंत में सभी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विवेक मोहन, मनोज जायसवाल, संजीव कुमार, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र कुशवाहा, रमेश, अजय, नंदू रूपनारायण आ...