गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के लगभग 400 से अधिक छात्र क्रिकेट, शतरंज, लॉन टेनिस, शूटिंग, एथलेटिक्स आदि विधाओं में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित पाठक व गिरीश वीर रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि डीपीएसजी कप केवल एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि युवा प्रतिभा और टीमवर्क का उत्सव है। इस तरह के आयोजन छात्रों के बीच समग्र विकास, सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...