मुजफ्फरपुर, मई 22 -- बंदरा। उमवि घोसरामा कोठी में गुरुवार को मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। मुखिया रेखा देवी, विद्यालय अध्यक्ष रंजीत कुमार और पूर्व पंसस मो. जाहिद ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संकुल क्षेत्र के आठ स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिता कराई गई। संकुल प्रभारी व एचएम अविनाश कुमार ने बताया कि पहले दिन दौड़, साइकिल रेस, जंप प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर शिक्षक रंजन ठाकुर, चंदन कुमार, राजा बाबू, चंदा कुमारी, ललन कुमार, आलोक कुमार, जयप्रकाश कुमार, उपासना भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...