चमोली, मई 10 -- आदिबदरी मंदिर समूह में प्रतिवर्ष भगवान आदि बदरी को नये अनाज का भोग चढ़ाने के लिए आयोजित होने वाला तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला शनिवार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने बताया कि सोमवार 12 मई को परंपरानुसार सुबह भगवान का महाभिषेक एवं नये अनाज का भोग चढ़ाया जायेगा इस दौरान मंदिर प्रांगण में पारंपरिक नौठा नृत्य (लाठी डंडों का प्रतिकात्मक युद्ध) का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...