सहारनपुर, जनवरी 29 -- सहारनपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय नगर खेल कुंभ का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन एथलेटिक्स और वॉलीबॉल की मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई, जिसमें करीब 213 एथलेटिक्स और 14 टीमों ने वॉलीबॉल की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। डा.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएमएफ रजनीश मिश्र, पीयूष जैन,हरीश चौधरी, प्रज्ञा मलिक,डॉ दिनकर मलिक,चैतन्य स्वरूप और आवेश त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...