सिमडेगा, अप्रैल 2 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ स्थित देवी गुड़ी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा मुख्य पथ से हनुमान मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संतोष साहू, घनश्याम सिंह, संजय मिश्रा, मोतीलाल पंडाल, सुरेश दुबे, जगन्नाथ पंडा, नाथन पांडा, मनमोहन पांडा, प्रमोद पांडा आदि का अहम योगदान रहा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...