कोडरमा, जून 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा अंचल कार्यालय में गुरुवार को डीवीसी के विस्थापितों के लिए दाखिल खारिज को लेकर तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। यह शिविर कोडरमा डीसी ऋतुराज के निर्देश पर आयोजित किया गया है। शिविर मुख्य रूप से एसी पूनम कुजूर, सीओ अशोक कुमार भारती, डीपीआरओ प्रिंस गोडवीन कुजूर, सीआई दिवाकर कुमार यादव, पंकज कुमार, वरीय लिपिक निरंजन कुमार, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। सीओ ने बताया यह विशेष शिविर 20 व 21 जून को भी आयेाजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...