चतरा, जून 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो समर कैंप का समापन हो गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा मुख्यालय डीएसपी अमिता लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि इंदुमती टीबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संघ के खिलाड़ियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों द्वारा डेमो प्रस्तुति दी गई। जिसमें एक से बढ़कर एक कर्तव्य एवं थ्रो टेक्नीक सेल्फ डिफेंस और फाइट करके दिखाया गया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि डीएसपी अमिता लकड़ा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इनके कौशल एवं जज्बा की तारीफ की एवं निडर होकर विषम परिस्थिति में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिला राज्य एवं देश का नाम रौशन करने की बात कहीं। क्रीड़ा भारती चतरा जिला इकाई के अध्यक्ष संदीप ग...