देवघर, नवम्बर 21 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह बसकुपी में शिक्षकों के लिए झारखंड समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टीचर नीड्स एसेसमेंट टेस्ट की ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई l आयोजित तीन दिवसीय परीक्षा में कुल 388 सरकारी एवं सहायक अध्यापकों ने परीक्षा में भाग लिया l परीक्षा का आयोजन शिक्षकों का बौद्धिक एवं पठन-पाठन करने की योग्यता को जांचने को लेकर प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है l तीन दिवसीय परीक्षा के सफल संचालन के लिए वीक्षक एवं संकुल साधन सेवियों को प्रतिनियुक्त किया गया था l आठ संकुल के संकुल साधन से सेवियों द्वारा परीक्षा का मॉनिटरिंग किया गया l वहीं रिसोर्स शिक्षक को भी परीक्षा के सफल संचालन के लिए लगाया गया था l ज्ञात हो कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 18 नवंबर...