पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- हरदा, एक संवाददाता।मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कबैया पंचायत के शोभागंज में आयोजित तीन दिवसीय पूर्णिया जिलाई इज्तेमा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इज्तेमा में पूर्णिया सहित विभिन्न जिलों और अन्य प्रदेशों से आए उलेमाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद हजरात को संबोधित किया। उलेमाओं ने अपने तकरीर में कहा कि कुरान अल्लाह का वचन है, जो मुसलमानों को एकेश्वरवाद, नैतिक आचरण, सामाजिक न्याय, पारिवारिक मूल्यों और आध्यात्मिक विकास का संपूर्ण मार्गदर्शन देता है। कुरान इंसान को जीवन के हर पहलू में अल्लाह की इबादत और नेक इरादों के साथ जीने की सीख देता है। इज्तेमा के दौरान कुरान और सुन्नत, रोजा और पांच वक्त की नमाज के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। उलेमाओं ने कहा कि जो मुसलमान नियमित रूप से नमाज अदा करता है और ईमानदारी के साथ गरीबो...