भागलपुर, सितम्बर 14 -- प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाग के द्वारा प्रखंड के सभी विद्यालयों से एक-एक नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का दूसरा बैच समाप्त हुआ। प्रथम बैच एक से तीन सितंबर तक और दूसरा बैच 11 से 13 सितंबर तक चलाया गया। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को, कैसे विद्यालय में समायोजन करते हुए एक साथ पढ़ाया जाए, इसी बात पर सभी को प्रशिक्षण दिया गया। पूरे प्रशिक्षण को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खरीक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...