दुमका, जून 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी दुमका टीम द्वारा तीन दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन लोकओएस एप्लिकेशन पर किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का ने की। वहीं तकनीकी मार्गदर्शन संदीप जैन एनआरओ सेल से प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में दुमका जिले के सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को लोकओएस प्रणाली के तकनीकी पहलुओं, रिपोर्टिंग मॉड्यूल और प्रायोगिक उपयोग की गहन जानकारी देना था। संदीप जैन ने प्रतिभागियों को उपयोगी इनपुट और आवश्यक तकनीकी समझ प्रदान की। सत्रों के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यशाला के अंत में खुला सत्र और फीडबैक सेशन का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...