बिजनौर, मई 4 -- नगर के जीएसएन इंटरनेशनल एकेडमी में रविवार को तीन दिवसीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय परिसर को संगीत प्रतिभा और उत्साह का केंद्र बना दिया। कार्यक्रम की प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक रघुराज सिंह नागर, मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र चंद्रा, डॉ. संजय त्यागी, अजीत सिंह , आशुतोष नागर ने भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया। उन्होंने ज्ञान और कला की खोज की प्रतीक माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। स्कूलों से सामूहिक भागीदारी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने गायन कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम संचालक विकास पंकज ने अपने संबोधन में युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अपनी...