गंगापार, जनवरी 21 -- क्षेत्र के उर्मिला देवी पीजी कॉलेज, रसार में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को उत्साह और हर्षोल्लास के बीच हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 200 मीटर दौड़ में अंकित और आशुतोष शुक्ला, 400 मीटर दौड़ में अंकित और रामललित पाल, जबकि 800 मीटर दौड़ में अतुल यादव प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में स्वाति गौतम (कप्तान) की टीम और बालक वर्ग में अंकित कुमार (कप्तान) की टीम ने अपनी टीम को जीत दिलाई। खो-खो में अंबिका यादव व प्रतिमा गुप्ता, वॉलीबाल में सूरज कुमार की टीम बैडमिंटन में आर्यन की टी...