लखनऊ, फरवरी 21 -- -बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल को दिनचर्या में करें शामिल: प्रो विनीत लखनऊ, संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को निदेशक प्रो. विनीत कंसल की अध्यक्षता में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शौर्योत्सव 2025 का आगाज हुआ। पहले दिन क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल व वॉलीबॉल आदि खेल की प्रतियोगिताओं के प्रारंभिक मैच खेले गए। इसमें कई कॉलेजों की 72 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या में खेलों को शामिल करना चाहिए। पूर्व हॉकी ओलंपियन सैयद अली ने कहा कि देश को बेहतर इंजीनियरों के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी जरुरत है। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में पूर्व हॉकी ओलंपियन सुजीत कुमार, यूपी हॉकी फेडरेशन के संयुक्त सचिव अविनाश...