काशीपुर, दिसम्बर 30 -- जसपुर। तीन दिवसीय खेल महाकुंभ दो जनवरी से शुरू होंगे। बीडीओ केके कांडपाल ने बताया कि विधायक चैंपियन ट्राफी का आयोजन दो जनवरी से जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में कराया जायेगा। पहले दिन अंडर-14 बालक-बालिका दौड़, कबड्डी, खो-खो मुर्गा झपट, वॉलीबॉल, पिटठू गेम होंगे। इसी तरह तीन को अंडर-19 बालक तो 04 जनवरी को अंडर बालिका खेल आयोजित होंगे। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...