बिजनौर, जनवरी 15 -- नजीबाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नजीबाबाद इकाई की ओर से नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस के ग्राउंड पर तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। गुरुवार को एनआईआईटी के ग्राउण्ड पर तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कान्हा आकाश कर्णवाल, नार्थ इंडिया कॉलेज के प्रबंधक अभिनव अग्रवाल, एबीवीपी नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला सह संयोजक, कुणाल शर्मा ने फीता काटकर किया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कोटद्वार, धामपुर, किरतपुर, बिजनौर और दो टीमें नजीबाबाद की प्रतिभाग करेंगी। एवीबीपी के कार्यकर्ताओ, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ केशव नंदन एवं हमर ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...