रुडकी, जुलाई 27 -- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट पर तीन दिवसीय कालसर्प दोष निवारण पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 वर्षों से चले आ रहे इस कार्यक्रम का रविवार को पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया गया। सुबह सात बजे शुरू हुई पूजन में देवताओं का आह्वान कर महाकाल का पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। इसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित राम गोपाल पाराशर ने बताया कि कालसर्प दोष से होने वाले कष्ट इस पूजन से दूर होते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष सरीन, प्रमोद जोहर, विजय सेठी, लव कुश पाराशर, पंडित आशुतोष दुबे, आनंद सैनी, गौरव, सारिका त्यागी, वीरेंद्र सिंह, यथार्थ, अथर्व, विवेक कुमार यादव, शिवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...