शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 63: उर्स के दौरान मौजूद लोग।शाहजहांपुर, संवाददाता। मोहल्ला बाबू जई स्थित दरगाह फखरिया पर सूफी संत हजरत सैयद फखरे आलम मियां रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत और मुहब्बत के माहौल में सम्पन्न हुआ। दरगाह के गद्दीनशीन सैयद साजिद मियां की सरपरस्ती में उर्स की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। कुल शरीफ में देश की तरक्की, अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। हाफिज मोहम्मद नदीम रजा कादरी ने कहा कि औलिया की दरगाहें दिल को सुकून देती हैं और वहां अदब से हाजिरी देना सवाब का काम है। अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी और गुलपोशी की तथा कदम रसूल की जियारत की। खादिम हकीम सैयद नूर मियां के मकान पर भी कुल शरीफ हुआ, जिसमें लंगर वितरित किया गया। महफिल में सैयद हसीन मियां, सैयद फूल मियां, वसीम निज़ामी सहित कई अकीदतमंद मौजूद रहे।...