पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- हरदा। मरंगा थानान्तर्गत कबैया पंचायत के शोभागंज में तीन दिवसीय पूर्णिया जिलाई इज्तमा की तैयारी जारी है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम,हाजी शमीम साहेब,अबूल कलाम आजाद,पंचायत के मुखिया फजलु रहमान,सरपंच अब्दुल सत्तार, नजरूल हुसैन उर्फ मुन्ना भाई, पेशकार अली, रफीक आलम आदि ने बताया कि अमन शांति के लिए अल्लाह व इस्लाम का इबादत करते हैं। कमिटी के सदस्यों ने कहा इस इज्तमा में बड़े बड़े उलेमा आ रहे हैं। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि भव्य पंडाल,पेयजल, मेडिकल, शौचालय एवं रहने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...