नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। इंडिया आर्ट फेस्टिवल (आईएएफ) की शुक्रवार को शुरुआत हो गई। सात से 9 नवंबर तक कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस मेले में 25 गैलरी, 450 कलाकार और 3500 से अधिक कलाकृतियां 100 बूथों पर सजेंगी। 2008 में शुरू हुआ यह मेला ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी कलाकारों को मुख्यधारा में लाने का मंच रहा है। आयोजन को लेकर डायरेक्टर मीनाक्षी पाटिल बताती हैं कि आईएएफ को कलाकारों और दर्शकों को सीधे जोड़ने के लिए बनाया गया था। मेला मुख्य रूप से दो पवेलियन में बंटा है। पहला गैलरी पवेलियन और दूसरा आर्टिस्ट पवेलियन है। खास बात ये है कि मेले में पहली बार अमेरिका की रेड लीफ आर्ट गैलरी भी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...