पाकुड़, अगस्त 30 -- पाकुड़िया। जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड संकुल संघ, महेशपुर गोड़बाडी संकुल संघ एवं तालझारी प्रखंड के मोतीझरना संकुल संघ के सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदान संस्था के प्रशिक्षक रूमा चटर्जी द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें कुल 40 प्रतिभागी शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में मॉडल संकुल संघों हेतु व्यावसायिक योजना कैसे बनानी है इसकी जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय संचालन एवं निगरानी की व्यवस्था कैसे सुचारू हो इसका प्रशिक्षण दिया गया। वित्तीय व्यवस्था के सुधार करने का तरीका तथा महिलाओं के बेहतर स्वरोजगार हेतु व्यावसायिक योजना बनाने पर भी चर्चा की गयी। मौके पर जिला से पहुंचे आशीष रंजन, बीपीओ राजीव कुमार, तुलसी गुप्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...