लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। एकल अभियान अंचल लातेहार का डीवीसी एकल विद्यालय 47. में 22 एकल विद्यालय ग्राम के आचार्य का तीन दिवसीय आचार्य चयन वर्ग का सोमवार को संपन्न हो गया। इस वर्ग में मनमोहन राम श्रीहरि कथा प्रसार योजना के अध्यक्ष सह अंचल उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल संरक्षक गया प्रसाद, अंचल कार्यालय प्रभारी अर्जुन सिंह, संभाग दक्षिण झारखंड प्रशिक्षण प्रमुख सह लातेहार अंचल के प्रमुख अवध किशोर यादव, अंचल अभियान प्रमुख राहुल कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख, राजेश भुर्इयां अंचल सहायक कार्यालय प्रमुख, राजेश उरांव संच प्रशिक्षक लातेहार, विधा देवी संच प्रशिक्षक मुरूप, बहादुर प्रजापति संच प्रशिक्षक सासंग तथा आचार्य भाई एवं बहने उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...