कोडरमा, अगस्त 2 -- झुमरी तिलैया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित पूर्णिमा टॉकीज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त ऋतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी रवि जैन, एसडीओ रिया सिंह, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन नुक्कड़ नाटक और रंगमंच प्रस्तुति के माध्यम से हुआ, जिसने दर्शकों को सामाजिक संदेशों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...