पूर्णिया, अप्रैल 30 -- केनगर, एक संवाददाता। गुदरी स्थान सेवा समिति युवा संघ चम्पानगर द्वारा चेथरिया पीड़ गुदरी स्थान में आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का मंगलवार को हवन-जाप के साथ समापन किया गया। तीन दिनों तक चले इस अष्टयाम संकीर्तन में आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इसमें सात कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया और हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली। बीते सोमवार की रात चरैया रहिका किर्तन मंडली बजरंगबली समाज के कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर बाद राम विवाह रास लीला झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी में उद्घोष कर रहे अशोक सहनी एवं जर्नादन मंडल ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं कलाकारों के नृत्य को लोगों ने सराहा। कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र भक्ति का माहौल में नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...