चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- मनोहरपुर।मंगलवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय संत अगस्तीन दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन बीडीओ शक्ति कुंज, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, फादर एंजेल कंडुलना और सुभाष नाग ने संयुक्त रूप से किया। 3 दिनों तक चलनेवाले इस समारोह में संत अगस्तीन मध्य और उच्च विद्यालय तथा संत मोनिका विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने विविध रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इनमें से कई प्रदर्शनों को भरपूर सराहना भी मिली। इस मौके पर नृत्य, गीत, एकांकी और लघु नाटकों का प्रदर्शन किया गया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ शक्ति कुंज और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने अपने - अपने संबोधनों में संत अगस्तीन की शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि वे उच्च कोटि के विद्वान थे और उन्होंने शिक्ष...