देवघर, अगस्त 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। देश की स्वतंत्रता का 79 वां वर्षगांठ मनाने के साथ ही देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नए सत्र में जिला लीग मैचों के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए तीन दिवसीय अंपायर्स रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस रिफ्रेसर कोर्स में वर्तमान जिला पैनल के अंपायरों के अलावा नए अंपायरों समेत पंद्रह अंपायर्स शामिल हुए। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने बताया कि क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस कोर्स का मकसद क्रिक्रेट के नियमों में आए कुछ बदलावों और नए नियमों से अंपायर्स को अवगत करने के साथ ही देवघर क्रिकेट से राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ अब अंपायरों को भी राज्य स्तर पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि यदि और भी खिलाड़ी अंपायरिंग में आने को इच्छुक हों तो अगले दो दिनों में भी वो शामिल हो सकते हैं। अंपायर...